MauNews:डीएमएनडीबी गरीबसमाजपार्टी के अध्यक्ष बागी के नेतृत्व में लोगों ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
घोसी। मऊ। डोममुसहरधरिकारबांसफोर गरीब समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेशबागी के नेतृत्व में लोगों ने मंगलवार को चीनी मिल घोसी की समस्याओं को लेकर एसडीएम अशोककुमारसिंह को ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही की मांग किया।
अध्यक्ष अवधेश बागी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया कि किसान सहकारी चीनी मिल घोसी में जिन किसानों से भूमि ली गई उनके वारिसों को दी जा रही नौकरी को पुनः बहाल किया जाए। मृतक आश्रितों को नौकरी को बहाल किया जाए। चीनी मिल में कार्य करते समय कर्मचारी की मौत होने पर तत्काल नौकरी दिया जाय। मांग किया कि किसानों को उनके गन्ने की कीमत में बढ़ोत्तरी के साथ गन्ना तौल में घटातौली बंद किया जाए। किसानों के लिए मिल प्रांगणयार्ड में रैनबसेरा, शौचालय की जल्द से जल्द व्यवस्था किया जाए। जिससे किसानों को वाहन के नीचे न सोना पड़े। यह भी मांग किया कि चीनी मिल एवं डिस्टलरी के गंदे पानी के निकास के लिए बने नाले को पक्का करने के साथ नाले के ऊपर मजबूत ढक्कन लगाया जाए। चीनी मिल के गंदे पानी से किसानों की फसल खराब होने पर मुआवजा दिया जाए। चेतावनी दी कि यदि 3 फ़रवरी से पूर्व मांगो पर कार्यवाही न होने पर 3फ़रवरी को मिल प्रांगण में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे। मांग पत्र सौंपने वालों में लालजी, झकड़ी, जितेंद्र, नखडू, मनोज, भजन बांसफोर, जयमंगल आदि उपस्थित रहे।



