आजमगढ़ में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियाँ शुरू
Preparations begin in Azamgarh for National Voters' Day on January 25.

आजमगढ़ 21 जनवरी– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक-25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/नोडल अधिकारी स्वीप श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से भली-भांति अवगत कराया गया एवं स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में दिनांक-24 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे मतदाता शपथ ग्रहण एवं दिनांक-25 जनवरी 2026 को प्रातः 09 बजे प्रभात फेरी झण्डा पार्क नरौली से हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ तथा विभिन्न संस्थाओं के गतिविधियो यथा निबन्ध, रंगोली, मेहंदी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राईंग और क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।बैठक में जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, इण्टर एवं डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य, एन०एस०एस० के प्रभारी, स्काउट, एन०सी०सी०, नेहरू युवा केन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी, हुनर संस्था, अभया महिला सेवा संस्थान, दिव्यांग आईकॉन, थर्ड जेण्डर आईकॉन के द्वारा प्रतिभाग किया गया।



