Azamgarh news:जिलाधिकारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर नागरिकों को हवाई हमले/प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की तैयारियों की किया समीक्षा
स्कूलों में छात्रों को ब्लैकआउट के दृष्टिगत मॉक रेस्क्यू या इवैक्यूएशन पर अभ्यास करायें- जिलाधिकारी

आजमगढ़ 21 जनवरी– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर नागरिकों को हवाई हमले/प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के दृष्टिगत सायं 6 बजे पुलिस लाईन आजमगढ़ मंे ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की किए जाने की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि यह ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन हवाई हमले के दौरान कम से कम जनहानि हो, इसके दृष्टिगत किया जा रहा है। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की हवाई हमले की सूचना मिलने पर रात्रि के समय घरों के समस्त विद्युत को बन्द कर अन्धेरा कर दिया जाए। उन्होने कहा कि इमरजेन्सी के लिए हमेशा तैयार रहें।जिलाधिकारी ने कहा कि हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क तथा जनता को सुरक्षित रखने हेतु उनकी प्रकाश व्यवस्था (विद्युत) को बन्द रखना ब्लैक आउट कहलाता है। उन्होने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा 23 जनवरी 2026 को सायं 06.00 बजे मॉक एक्सरसाइज स्थल पर शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था हेतु हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व संचार उपकरण की व्यवस्था सहित उपस्थित रहेंगे तथा राहत एवं बचाव कार्यों के प्रदर्शन में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके लिए आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन और ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, चेकिंग और पेट्रोलिंग एवं मॉक इमरजेंसी (जैसे भगदड़ चोरी, मनव तस्करी) का रेस्पॉन्स किया जाए।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि ब्लैक आउट आयोजन हेतु निर्धारित मॉक एक्सरसाइज से पूर्व नागरिक सुरक्षा के स्वंय सेवकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रदान करें एवं मॉकड्रिल स्थल के लिए एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार के लिए डाक्टर, नर्स व सम्बन्धी समस्त दवायें, स्ट्रैचर सहित उपस्थित रहकर दिनांक 23 जनवरी 2026 को सायं 06.00 बजे आवश्यक कर्मचारियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों का प्रर्दशन करें तथा समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाये। चिकित्सा शिविर में बीमार तथा घायलों के ईलाज का प्रदर्शन किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि मॉक एक्सरसाइज स्थल के समीप सरकारी एवं निजी अस्पताल प्रभावित लोगों के उपचार के लिये अर्लटमोड पर रहे तथा उक्त मॉक एक्सरसाइज के सफल संचालन के लिए संबंधित एमओआईसी को नोडल नामित करें। इसके मॉकड्रिल स्थल पर 02 मोबाइल मेडिकल यूनिट तैयार रखें, 108 एम्बुलेंस की स्टैंडबाय व्यवस्था (02 एम्बुलेंस), प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना (विभागिया बैरन के साथ), ब्लैकआउट में घायल नागरिकों का इलाज, मेडिकल स्टाफ को ड्रिल के अनुसार प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि ब्लैक आउट के आयोजन हेतु निर्धारित मॉक एक्सरसाइज स्थल पर पशुओं के उपचार के लिए डॉक्टर, पशु एम्बुलेस व आवश्यक स्टॉफ तथा टीकाकरण, पीने के पानी व चारे की व्यवस्था, आश्रय स्थल का चिन्हांकन कर, ऑवश्यक दवाओं सहित कैम्प में उपस्थित रहते हुये राहत एवं बचाव कार्यों के प्रदर्शन में सहयोग करें। उन्होने कहा कि नगर पालिका/पंचायती राज के कर्मचारी ब्लैक आउट आयोजन हेतु निर्धारित मॉक एक्सरसाइज स्थल पर पेय जल की आपूर्ति हेतु टैंकरों, मोबाइल टायलेट, साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था, सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानो पर जन-जागरूकता पोस्टर लगायें। इसके साथ ही ब्लैक आउट मॉकड्रिल से पूर्व शहर के विभिन्न मुहल्लो व प्रमुख चौराहो पर साय 05ः00 बजे से 05ः30 बजे के मध्य तक ब्लैक आउट किये जाने हेतु अपने घरों की लाइट व इनवर्टर बंद किये जाने हेतु आम जनमानस से पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अपील किया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि ब्लैक आउट आयोजन हेतु निर्धारित स्थल पर ससमय साय 06ः00 बजे सायरन के ध्वनि के साथ ही विद्युत की आपूर्ति बाधित (ब्लैक आउट) करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मॉक एक्सरसाइज ब्लैक आउट समाप्त होने पर विद्युत की पुनः आपूर्ति बहाल करना सुनिश्चित करेंगे तथा विद्युत विभाग की टीम ब्लैक आउट आयोजन हेतु किसी एसडीओ स्तर के अधिकारी के साथ स्वंय मॉक एक्सरसाइज स्थल पर रहना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी, आजमगढ़ मॉक एक्सरसाइज के पूर्व नागरिक सुरक्षा के स्वंय सेवकों को छोटी आग पर काबू करने हेतु फायर एक्सटिंग्विशर चलाने में पुनः प्रशिक्षित करेंगे एवं मॉक एक्सरसाइज के दौरान बड़ी आग पर काबू करने हेतु आग बुझाने का प्रदर्शन करेंगे। अभ्यास स्थल पर परिदृश्य के अनुसार स्वयं प्रतिभाग कर अपनी टीम के साथ बचाव कार्यों का प्रदर्शन करेंगे तथा मॉक एक्सरसाइज के दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग/क्षेत्राधिकारी यातायात मॉक एक्सरसाइज के दौरान चेतावनी प्राप्त होने पर प्रभावित/संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निकालकर आश्रय स्थलों में ले जाने हेतु आवश्यक वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मॉक एक्सरसाइज साइज के दौरान स्वंय उपस्थित रहकर की जाने वाली गतिविधियों का विभागो से समन्वय बनाकर आवश्यक रूप से सहयोग करेगें। उन्होने सूचना विभाग को निर्देश दिया कि मॉक एक्सरसाइज स्थल पर संचार व्यवस्था सुनिश्चित करेगें व पुलिस, इत्यादि को तकनीकी रूप से सहयोग प्रदान करेंगे तथा पूरी गतिविधियों का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होने कहा कि जिला कमाण्डेंट होमगार्ड मॉक एक्सरसाइज स्थल पर आपदा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त होमगार्ड की तैनाती करेंगे तथा मॉक एक्सरसाइज स्थल पर प्रतिभागियों का सहयोग करना एवं मॉक एक्सरसाइज स्थल पर स्वयं प्रतिभाग करते हुए पुलिस विभाग एवं जनमानस एवं दर्शक का सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे। मॉक एक्सरसाइज से पूर्व ब्लैक आउट के दौरान क्या करें, क्या न करें पर आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आम जनमानस को भी जागरूक किया जा सकें। उन्होने कहा कि मॉक एक्सरसाइज स्थल पर आपदा मित्र/ प्रभारी एससीसी/एनएसएस/एनवाईके द्वारा टीम के साथ (अपने निर्धारित गणवेश में) स्थल पर प्रतिभाग एवं सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे। मॉक एक्सरसाइज से पूर्व ब्लैक आउट के दौरान क्या करें, क्या न करें पर आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आम जनमानस को भी जागरूक किया जा सकें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को ब्लैकआउट में क्या करें विषय पर शिक्षित किया जाये। स्कूल में मॉक रेस्क्यू या इवैक्यूएशन पर अभ्यास करायें। शिक्षकों को सुरक्षा जिम्मेदारी सौंपे। उन्होने कहा कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुँचायेंगे। ब्लैक आउट के समय एअर रेड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें। अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें।नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवको व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। मॉकड्रिल को गम्भीरता से लें ताकि आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके। घबरायें नहीं। बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करे। मोबाईल या रेडियों पर सरकारी एलर्ट सूनें। सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें। अपने घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें। शरण स्थल तक जल्दी से पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें। जरूरी वस्तुएं तैयार रखें, जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का, सुखा भोजन (बिस्किट ड्राई फूड आदि), प्राथमिक चिकित्सा कीट, टार्च एवं एक्सट्रा सेल रखें। जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखें। खिडकियों पर मोटे पर्दे काले कागज लगायें। शीशे से दूर रहे, जमीन पर लेट जायें। हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिलें। घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें। संदिग्ध वस्तु या बम दिखें तो छूये नही पुलिस को सूचित करें। यदि रोड पर हों तो वाहन किनारे खड़ी कर वाहन की लाईट आफ कर दें। समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। ट्रैफिक नियमों और आपदा प्रबन्धन कर्मियों/पुलिस के निर्देशों का पालन करें। यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए इसे गम्भीरता से लें और सहयोग करे। हवाई हमले का रेड सिग्नल 02 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथा खतरा टलने की सूचना 02 मिनट तक सायरन को एक ही आवाज मे बजाकर दी जाती है, ताकि बचाव एवं राहत की कार्यवाही तुरन्त की जा सकें।उन्होने बताया कि आपदा प्रबंधन कण्ट्रोल रूम फोन नम्बर 9454417172, 05462-297551, 297558, 297559 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है, इस नम्बर पर कोई भी नागनिक आपदा के सम्बन्ध में जानकारी दे सकता है।आपदा विशेषज्ञ डॉ0 चन्दन द्वारा ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, एसीएमओ, सीओ सिटी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, विद्युत, पूर्व सैनिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



