Azamgarh news:संविदा लाइनमैन की हृदयगति रुकने से निधन

Azamgarh news:Contract lineman dies of cardiac arrest

माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं0 10 भगत सिंह नगर, समसल्लीपुर मोहल्ले के निवासी और विद्युत् उप केंद्र माहुल में तैनात संविदा लाइन मैंन 38 वर्षीय रमेश यादव का शुक्रवार सुबह हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। उनके निधन से परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया और उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लग गया।रमेश यादव पिछले 10 वर्षों से विद्युत उपकेंद्र माहुल में लाइन मैंन का कार्य कर रहे थे। इनके पिता लालबिहारी यादव भी फूलपुर विद्युत केंद्र पर इसी पद पर कार्यरत रहे।शुक्रवार सुबह अचानक रमेश के सीने में दर्द शुरू हुआ स्वजन उन्हें लेकर आजमगढ़ के लिए निकले और रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक रमेश की पत्नी मुद्रिका के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री है। दोपहर बाद स्वजनों ने रमेश यादव का अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम के श्मशान में कर दिया।शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में नगर पंचायत माहुल के चेयरमैन लियाकत अली, भाजपा नेता दिलीप सिंह, हरिकेश गुप्ता, विद्युत उप केंद्र के एसडीओ महेश गुप्ता, जे ई रमेश यादव, ग्रापए के फूलपुर तहसील के अध्यक्ष शशिकांत पांडेय, श्याम सिंह, बबलू शुक्ल आदि प्रमुख रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button