Azamgarh news:27 जनवरी को होगा राजमाता सुमित्रा देवी एवं पूज्य पिता पं. त्रिपुरारी मिश्रा की मूर्ति का अनावरण-राजा संतोष मिश्रा ने दी जानकारी

The statues of Rajmata Sumitra Devi and revered father Pt. Tripurari Mishra will be unveiled on January 27 - informed Raja Santosh Mishra.

गंभीरपुर /आजमगढ़।तहसील लालगंज ब्लॉक ठेकमा के बालपुर खरैला मे क्षेत्र में श्रद्धा और सम्मान का भाव उस समय देखने को मिलेगा, जब 27 जनवरी को राजमाता सुमित्रा देवी एवं पूज्य पिता पं. त्रिपुरारी मिश्रा की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहेंगे।इस संबंध में चेयरमैन राजा संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल मूर्ति अनावरण का नहीं, बल्कि संस्कार, संस्कृति और प्रेरणा को सहेजने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि माता-पिता का स्थान जीवन में सर्वोच्च होता है। उनके आदर्शों और मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है।चेयरमैन ने सभी क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में सहभागिता कर इसे सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम को भव्य और गरिमामय रूप देने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button