Azamgarh news:खजुरी मैदान से 2027 का मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भरी हुंकार

Azamgarh news: 2027 minister Om Prakash Rajbhar roared from Khajuri Maidan

खजुरी मैदान से 2027 का मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भरी हुंकार
अहरौला। शुक्रवार को महाराज सुहेलदेव की 1017 वी जन्म जयंती पर पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 2027 का आगाज किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि आजमगढ़ में मरो या मरो 2027 का युद्ध शुरू हो गया है और कहां की अब अखिलेश यादव को 22 फरवरी को अमिताभ बच्चन के लावारिस वाला गाना मुख्यमंत्री के मंच से जरूर सुनाऊंगा। अवसर था अतरौलिया विधानसभा के खजूरी मैदान में महाराजा सुहेलदेव जन्म जयंती समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर व सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर रहे कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के और मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप और माल्यार्पण कर किया गया वहीं बसंत पंचमी और सुहेलदेव की जन्म जयंती पर विशेष पूजा और हवन का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर और प्रदेश के सुहेलदेव के राष्ट्रीय नेताओं ने सहभाग किया वही कार्यक्रम को संबोधित करते विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि जब पूर्व में सपा की सरकारे थी तो महाराजा सुहेलदेव जैसे महापुरुषों के चित्र इन्होंने कभी अपने ऑफिस में न तो फोटो टांगे न इनको सम्मान दिया समाजवादी पार्टी जब सत्ता से बेदखल हो गई हैं तो महाराजा सुहेलदेव और बाबा साहब अंबेडकर को याद कर रहे हैं कहा कि यह पार्टी सिर्फ और सिर्फ एक वर्ग विशेष की राजनीति कर रही है समाज में अव्यवस्था और दुसप्रचार फैलाने का काम कर रही है और विकास के नाम पर आजमगढ़ को इनके 10 सांसद दो विधायक एमएलसी और जिला पंचायत सदस्य पूरी तरह से लूटने का काम कर रहे हैं कहां की इस मैदान से 2027 और पंचायत चुनाव का आगाज हो चुका है अब आगे खुद अतरौलिया के लोगों को निर्णय करना है कि वह महाराजा सुहेलदेव के सम्मान देने वालों के साथ हैं या उनके साथ हैं जो महापुरुषों के अपमान और सनातन का अपमान करते हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा समाजवादी पार्टी के लोग गरीबों का हक और उनके शोषण करने में अपना अधिकार समझते हैं कहा कि इसी मैदान से हमने बीते 18 तारीख को राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना का कार्यक्रम आयोजित किया था जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा और आज फिर महाराजा सुहेलदेव की जन्म जयंती से यह पूरा मैदान सुहेलदेव के पीले झंडे से भरा हुआ है जिससे 2027 के लिए साफ संकेत है कि सपा का सुपड़ा साफ होने वाला है वही कहा कि एकमात्र ओमप्रकाश राजभर ऐसा नेता है जो सपा के इस गढ़ में सपा को दफन करने का काम करेगा अब लड़ाई मरो या मारो की शुरू हो चुकी है। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, वकील चौरसिया, अशोक प्रजापति, अशोक गौड़, मोहन राजभर, कुलदीप राजभर, रमाशंकर राजभर, हरीबदन प्रजापति, राधिका पटेल, लक्ष्मी राजभर, नरेमा राजभर, अनीता, सुनीता, अनन्या वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे। फोटो मेल पर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button