Azamgarh news :किशोरी को अगवा करने वाला गिरफ्तार
किशोरी को अगवा करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी निवासी मुहल्ला अटलस पोखरा, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री (उम्र करीब 14 वर्ष) को दिनांक 27.12.2025 को समय करीब 04.00 बजे सायं अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया। वादिनी द्वारा काफी खोजबीन एवं तलाश के उपरान्त भी जब कोई पता नहीं चला, तब इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 03/26, धारा 87/137(2) बीएनएस, दिनांक 03.01.2026 को पंजीकृत किया गया।
म0उ0नि0 शशि सिंह मय हमराहियान द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हिमांशु गौड़ पुत्र छोटू गौड़, निवासी सिविल लाइन, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 19 वर्ष को राजघाट तिराहे से दिनांक 24.01.2026 को समय 10.30 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


