Azamgarh News: अहरौला पुराने पुल पर आधी रात को बड़ा हादसा टला, मारुति अल्टो डिवाइडर तोड़कर रेलिंग से टकराई

अहरौला (आजमगढ़):अहरौला क्षेत्र में रविवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रात लगभग 12 बजे फुलवरिया की ओर से आ रही मारुति अल्टो कार (संख्या UP45 Q 4851) अहरौला पुराने पुल पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पुल की हिस्ट्री (रेलिंग) से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला चक्का निकलकर सीधे नदी में जा गिरा।
हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। गनीमत यह रही कि मारुति अल्टो में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे और किसी को भी चोट नहीं आई। समय रहते बड़ा हादसा टल गया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को अवगत कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में थाने पर कोई भी प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।



