Azamgarh News: गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में देशभक्ति के रंग में रंगा 77वाँ गणतंत्र दिवस, हर स्कूल व कार्यालयों में लहराया तिरंगा

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 77वें गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। क्षेत्र के समस्त राजकीय कार्यालयों, निजी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। हर ओर राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। इसी क्रम में बिलरियागंज थाना परिसर में थाना अध्यक्ष श्री सुनील कुमार दुबे ने अपने समस्त पुलिसकर्मियों के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया तथा सभी को मिठाई वितरित की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस का कर्तव्य जनता की सेवा और संविधान की रक्षा करना है।
नगर पालिका परिषद बिलरियागंज परिसर में चेयरमैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसमें सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, सफाईकर्मी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने संविधान और देश के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया।
स्वामी सहजानंद प्राइवेट आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक परिसर में संस्था के प्रिंसिपल द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गीत गाए गए और विद्यार्थियों को मिठाई वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी श्री तुषार श्रीवास्तव ने गुलवा गौरी स्थित कार्यालय में अपने स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया, वहीं विद्युत उपकेंद्र पटवध कौतुक पर अवर अभियंता श्री रितेश चौधरी ने कर्मचारियों के साथ मिलकर तिरंगे को सलामी दी।
बैंक ऑफ बड़ौदा, सराय पटवध शाखा परिसर में शाखा प्रबंधक श्री चंद्रजीत यादव ने कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया।
रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चांदपुर पटवध में प्रिंसिपल डॉ. विश्वनाथ गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बच्चों में मिठाई वितरित की गई। वहीं बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज परिसर में विद्यालय के प्रबंधक श्री रमेश यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उत्कृष्ट नाटक एवं प्रतियोगिता प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रबंधक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पूरे क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का यह आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि संविधान के प्रति आस्था, देशप्रेम और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक बनकर सामने आया। हर संस्था, हर कार्यालय और हर विद्यालय में तिरंगा लहराता रहा और लोगों के दिलों में राष्ट्रप्रेम की भावना और भी प्रबल होती दिखाई दी।



