Azamgarh News: आजमगढ़ रोडवेज डिपो में गणतंत्र दिवस की भव्य गूंज, शहीदों को नमन और संविधान के आदर्शों का स्मरण

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंबेडकर डिपो एवं आजमगढ़ डिपो कार्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामय और देशभक्ति से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दोनों डिपो के एआरएम अजय कुमार सिंह ने अपने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया। एआरएम अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की शक्ति, लोकतंत्र की गरिमा और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने डॉ. अंबेडकर द्वारा संविधान निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान और महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के संदेश को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे आपसी सौहार्द और उत्साह का वातावरण और भी प्रबल हो गया। पूरे डिपो परिसर में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से देशभक्ति की गूंज सुनाई देती रही। यह आयोजन कर्मचारियों में न केवल देशप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला रहा, बल्कि उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक जागरूक व प्रेरित करने वाला भी सिद्ध हुआ। इस मौके पर अभिषेक शाही, बालचंद तथा प्रवेश सिंह क्षेत्रीय मंत्री तथा अन्य चालक परिचालक उपस्थित रहे।



