चीन की मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में पंजीकृत कंपनियों की संख्या 5,404 तक पहुंची

[ad_1]

बीजिंग, 27 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी लिस्टेड कंपनी संघ के आंकड़ों के अनुसार, 31 जनवरी तक चीन की मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में पंजीकृत कंपनियों की संख्या 5,404 है। शांगहाई, शनचेन और पेइचिंग स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों की संख्या अलग-अलग तौर पर 2,283, 2,858 और 263 है।

मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में स्टेट नियंत्रित कंपनियों और गैर स्टेट नियंत्रित कंपनियों का अनुपात अलग-अलग तौर पर 27 प्रतिशत और 73 प्रतिशत है। विनिर्माण उद्योग, सूचना ट्रांसमिशन, सॉफ्टवेयर तथा सूचना तकनीक सेवा उद्योग, होलसेल और खुदरा बिक्री उद्योग की कंपनियों की संख्या शीर्ष तीन स्थान पर है।

क्षेत्रों की दृष्टि से देखा जाए तो क्वांगतुंग, चच्यांग और च्यांगसु प्रांतों की कंपनियों की संख्या अलग-अलग तौर पर 877, 718 और 619 है, जिनकी कुल संख्या लिस्टेड कंपनियों का 42.45 प्रतिशत है।

इस जनवरी में मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में कुल 12 कंपनियों का आईपीओ हुआ, जिन्होंने 7 अरब 12 करोड़ 10 लाख युआन की पूंजी जुटाई। इस जनवरी के अंत तक मुख्य भूमि के शेयर बाजारों में लिस्टेड कंपनियों का कुल मूल्य 839 खरब युआन है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button