आजमगढ़:असलहा-कारतूस व चोरी की मोबाइल के साथ 03 चोर गिरफ्तार,भेजे गए जेल
आजमगढ़:देवगांव पुलिस ने अवैध असलहा कारतूस व चोरी के मोबाइल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 31.12.2023 को करन यादव पुत्र राजाराम यादव सा0 गंगापुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी घर से टीकरगाढ़ अपने दुकान पर जा रहा था कि रास्ते में मोटर साईकिल सवार तीन व्यक्तियों (नाम पता अज्ञात) नें असलहा सटाकर पर्स व मोबाइल फोन लेकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 610/2023 धारा 382 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 गौरव कुमार सिंह द्वारा किया जा रही है।विवेचना मे शिवसत्यम सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी निवासी भादो थाना दीदारगंज,विपिन यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी सोहोली थाना बरदह, राजन राजभर पुत्र कन्हैय्या लाल राजभऱ निवासी कुसवाचितारा थाना दीदारगंज आजमगढ़ का नाम प्राकश में आया।मंगलवार को उ0नि0 गौरव कुमार सिंह थाना देवगांव आजमगढ मय हमराह को क्षेत्रभ्रमण के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों शिवसत्यम सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी,विपिन यादव, राजन राजभर को ग्राम जिरिकपुर मोड़ से सुबह लगभग 06.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 02 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 मोबाइल (लूट का) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 1. मु0अ0सं0 04/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिवसत्यम सोनी व 2. मु0अ0सं0 05/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विपिन यादव पंजीकृत कर अभियुक्ता का चालान मा0 न्यायालय किया गया।