अम्बेडकर नगर:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हुई बैठक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट गोविंद साहब निरीक्षण भवन परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में पत्रकारिता व सामाजिक सरोकार विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन निरीक्षण भवन गोविंद साहब में संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं आलापुर तहसील अध्यक्ष योगेंद्र यादव के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, तहसील अध्यक्ष योगेंद्र यादव, जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता, तहसील अध्यक्ष जलालपुर नियाज़ तौहीद सिद्दीकी, संगठन मंत्री कृष्णचंद्र दुबे, अनीस मसूदी द्वारा संगठन की तरफ से सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार एवं विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आलापुर को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक के मुख्य अतिथि रहे प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार खबर कवरेज करने के लिए तहसील थाने चिकित्सालय पर जाएं परंतु टोली बनाकर तहसील थाने पर बैठकर समय व्यतीत न करें उतना ही समय उक्त स्थान पर व्यतीत करें जितना समय खबर कवरेज करने में लगे। रोजगार के साथ पत्रकारिता करें पत्रकारिता को रोजगार न बनाएं क्योंकि पत्रकार समाज के लिए एक अच्छे और नेक कार्य के लिए जाने जाते हैं ।मुख्य अतिथि सौरभ शुक्ला उपजिलाधिकारी आलापुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकार और प्रशासन एक दूसरे के पूरक हैं इनके बिना समाज का भला नहीं हो सकता।विशिष्ट अतिथि जलालपुर सी,ओ,देवेन्द्र कुमार मौर्य एवं समाज सेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने एवं शासन प्रशासन की कमियों के उजागर करने का साहसिक कार्य पत्रकार बंधुओं द्वारा किया जाता है जो बहुत ही प्रशंसनीय है। ग्रा .प.ए. अयोध्या संरक्षक शरीफ मसूदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों को सच्ची घटना एवं जन समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करना चाहिए क्योंकि कमजोर वर्गों की आवाज केवल और केवल पत्रकार है।आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्रकारों के लिए ग्रा प ए हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए पर्याप्त है।विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं संचालन नियाज़ तौहीद सिद्दीकी ने किया।विचार गोष्ठी को जनपद आजमगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रज्जाक अंसारी, जिला महामंत्री शिव कुमार गुप्ता, आलापुर तहसील अध्यक्ष योगेंद्र यादव, गिरजा शंकर गुप्ता, अनिल सिंह,अनीस मसूदी सहित अनेक पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। मेला व्यवस्थापक आशुसिंह, मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ बीरभद्र प्रताप जिला अध्यक्ष सन्तकबीर नगर सौरभ त्रिपाठी, पत्रकार अनीस मसूदी रोहित पाठक, सहित सैकड़ों पत्रकारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष के द्वारा कुछ गरीबों को कंबल बितरण किया गया। इस मौके पर संगठन मंत्री पत्रकार कृष्णचंद्र दुबे, लालमणि गोंड,संजय शर्मा, कृष्ण कुमार तिवारी,सिध्दार्थ श्रीवास्तव, मनोज यादव,पंकज कुमार, डॉक्टर शमीम, राजकुमार मौर्या अंजली, डीएस यादव, गिरजाशंकर अनिल सिंह, शोभा सिंह, शेष कुमार सिंह,मुमताज सहित अनेको पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button