अमरावती:शिक्षक मो. इमरान अहमद अब्दुल रहीम तालुकास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मे लगातार आठवी बार प्रथम क्रमांक से सन्मानित

अचलपुर से संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
(अचलपुर) जिला अमरावती महाराष्ट्र

अचलपुर शहर के मूल्य रहिवासी व अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद उर्दू प्राथमिक शाला के शिक्षक तथा जेष्ठ कवि इमरान अहमद (शजर) अब्दुल रहीम कुरैशी, इनको हाल ही मे शिक्षण विभाग पंचायत समिती अंजनगाव सुर्जी अंजनगाव तालुका मुख्याध्यापक संघअंजनगाव तालुका विज्ञान अध्यापक मंडळ व सर्वोदय हायस्कूल कोकर्डा इनके द्वारा आयोजित तालुका विज्ञान प्रदर्शनी 2023۔24 मे आठवी बार शैक्षणिक साहित्य गट मे प्रथम क्रमांक प्राप्त हुआ जिसके कारण मोहम्मद इमरान शजर को विज्ञान अध्यापक मंडळ व पंचायत समिती अंजनगाव तालुका द्वारा सन्मानित किया गया इस कार्यक्रम मे अंजनगाव तालुका विधानसभा आमदार श्री माननीय बलवंत वानखडे, गटशिक्षणाधिकारी पंचायत समिती अंजनगाव सुर्जी, विज्ञान अध्यापक मंडळ अध्यक्ष व सचिव, मुख्याध्यापक सर्वोदय हायस्कूल कोकर्डा व मिलिंद तायडे सर मडगे सर, तनवीर अहमद सर, लतीफुर रहमान सर, शिक्षक गन और विद्यार्थी उपस्थित थे. शिक्षक मोहम्मद इमरान शजर के कार्य की सरहाना करते हुए मुख्याध्यापक नसीम नवाज, बदर सर, मोहम्मद इजहार, ज़ाहिर सर, तनवीर सर जमीर कुरेशी सर डॉ रोशन कुरैशी, युसुफ सर, नदीम परवेज सर, शाहीन मैडम, कनीज मैडम, शगुफ्ता खान, नजीर सर, रिजवान सर शफीक सर,रफीक सर, राजीक सर , फैजान कुरैशी सर अन्य गणमान्य शिक्षक व कर्मचारी ने शुभकामनाये व मुबारक बाद पेशी की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button