बैतूल:गंज थाना 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार,तहसील आठनेर अर्पण चिठोरे

बैतूल सोमवार लगभग रात 11:00 बजे बैतूल जिला मुख्यालय की गंज थाना क्षेत्र के हमलापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना होने से हड़कंप सा मच गया था मामला था एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया था देर रात गंज थाना पुलिस द्वारा उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद तत्काल घटना स्थल से शहर छोड़ फरार हो गया था पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के मार्गदर्शन में पूरी रात गंज थाना पुलिस एवं कोतवाली पुलिस सहित अन्य पुलिस बल आरोपी की तलाश करते रहे कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01/04/24 को फरियादी बबीता पिता मोतीलाल धुर्वे 22 साल नि. मलकापुर हाल पेट्रोल पम्प के पीछे हमलापुर गंज ने रिर्पोट किया आरोपी आर्यन मालवी द्वारा जान से मारने कि नियत से उस पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया है, कि रिर्पोट पर थाना गंज अपराध के 151/24 धारा 452,307 भादवि 3 (2) वीए एससी/ एसटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया पीडिता को ईलाज हेतु गांधी मेडीकल कालेज भोपाल रिफर किया गया, आरोपी घटना कारित करने के बाद से फरार हो गया था जिसे जिले में एवम आसपास के थाना क्षेत्रों में तलाश की गई परंतु न मिलने से एवम जिसके जिले से बाहर होने की संभावना के चलते तत्काल अलग अलग टीम अंतर जीले में रवाना की गई। जो आरोपी आर्यन मालवी पिता संजय मालवी उम्र 25 साल नि. अर्जुन नगर गंज कों घेराबंदी कर ग्राम डुगंरिया तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाडा से आरोपी को विधिवत गिर० कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। देर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस बैतूल लाई ओर जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया गया उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. रविकान्त डेहरिया, उनि अजय रघुवंशी, सउनि सुरेश शाक्य, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, प्रआर 351 संदीप, प्रआर 79 मयूर, आर दुर्गेश, आर अनिरूध्द, आर नवीन रघुवंशी एवं आर नरेन्द्र, आरक्षक राजेंद्र की विशेष भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button