31वीं अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक प्रतियोगिता में आज़मगढ़ के प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा
Participants from Azamgarh shined in the 31st All India Multilingual Short Drama Competition
आज़मगढ़: आजमगढ़ के अनुरोध साहित्य कला केंद्र के प्रतिभागियों ने देहरी रोहतास बिहार में अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित 31वीं अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें आजमगढ़ के अनुरोध साहित्य कला केंद्र के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अपनी जोरदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रतिभागियों को इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गोपाल, विभय हर्ष,सुमन, सुधाकर,सिखा,सुदीप, विनय,राज,अनुराधा, करन,प्रियांशु,शिवांगी, जीत निषाद (गोलू) आदि लोग रहे।