अमरावती:राजवीर संघटन के बिच्छू टेकड़ी राहुल नगर कार्यालय पर आभा कार्ड एवं पैन कार्ड का वितरण
300 से ज्यादा नागरिकों ने उठाया आधार कार्ड एवं पैन कार्ड का लाभ,राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के हाथों किया गया वाटप
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अमरावती -राजवीर जनहित संघटना लगातार गरीब जरूर मंद नागरिकों के हित में कार्य करते हुए दिखाई दे रहा है इसी तर्ज पर बिच्छू टेकडी ,राहुल नगर चपरासीपुरा, गजानन नगर, देवी नगर, एकता नगर, ईट भट्टी परिसर, आशियाना क्लब परिसर, के अलावा चमन शाह वाली परिसर, की जनता के हित में कदम उठाते हुए लगातार कार्य करते हुए आभा आयुष्मान कार्ड, एवं पैन कार्ड का लाभार्थी बनाते हुए राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के शुभ हाथों से 300 से ज्यादा महिला पुरुष एवं युवाओं को कार्ड बनाकर बांटने का कार्य किया गया इस योजना का लाभ 300 से ज्यादा महिला पुरुष एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर उठाया राजवीर संघटन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के इस कार्य से समूचे चपरासीपुरा प्रभाग के बिच्छू टेकरी, राहुल नगर, देवी नगर ,गजानन नगर, एकता नगर, आशियाना क्लब, ईट भट्टी परिसर के हजारों नागरिकों में राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के नियोजन की एवं गरीबों के हित में उठाए जा रहे कदम की लगातार प्रशंसा की जा रही है इसी तर्ज पर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की भी समूचे चपरासीपुरा प्रभाग में प्रशंसा की जा रही है।