आजमगढ़:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल हालत गंभीर डॉक्टर ने किया जिला चिकित्सालय रेफर

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा में सोमवार को 11:00 बजे के आसपास हकीम अयूब हॉस्पिटल के करीब एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसे गहरी चोंटे आई पास पड़ोस के लोगों ने उसे उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज पहुचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए डॉकटर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार पुत्र धर्मदेव राम निवासी छीहीं थाना बिलरियागंज जो की बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गददोपुर गांव में अपनी बहन के घर बाइक द्वारा जा रहा था। प्रत्यछ दर्शकों का कहना था की बाइक इतना तेज चल रहा थ कि लोग दूर से देखने के बाद ही रास्ता छोड़ दे रहे थे किंतु जैसे ही वह अपनी अयूब हॉस्पिटल के पास पहुंचा है सामने से कई गाड़ियां आ रही थी जिससे बचने के लिए यह अपनी गाड़ी को कंट्रोल करना चाहिए किंतु गाड़ी इतनी तेज थी कि अनियनत्रित होकर पावर ब्रेक के लगते ही गाड़ी चक्कर खाकर रोड पर गिर पड़ी जिससे बाइक चला रहा रंजीत बुरी तरह से घायल हो गया इसके बाद इस तमाशा को देख रहे आपसे लोग दौड़कर रंजीत को उठाएं और बाइक भी खड़ी कियेत तथा मौके पर मौजूद और छीहीं गांव के कुछ लोग उसे पहचान गए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भर्ती कारए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे अच्छे स्वास्थ्य के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।



