Azamgarh :पता बदल बदल कर कर फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार

पता बदल बदल कर कर फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
उप निरीक्षक जफर खान चौकी प्रभारी लाटघाट ने जीयनपुर कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पासपोर्ट सेल सोशल मीडिया एक्ट 2024 दिनांक 25 11.24 के माध्यम से मीडिया एक्ट यूजर आईडी यूज्ड फॉर बीजेपी के द्वारा आजमगढ़ पुलिस के सोशल मीडिया पर शिकायत कर पासपोर्ट धारक प्रभुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी मोहम्मदपुर कोदरा थाना जीयनपुर आजमगढ़ की जांच व क्षेत्र भ्रमण से ज्ञात हुआ कि प्रभु नाथ यादव उपरोक्त अपना चार पासपोर्ट बनवाया है जिसके पासपोर्ट संख्या वी 450129 जारी दिनांक 13 6 1996 जन्म तिथि 1976 पता मोहम्मदपुर कोडरा पोस्ट दिघवनियाँ कई थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जारी स्थान लखनऊ, पासपोर्ट संख्या ई 2306352 जारी दिनांक 10 6 2002 जन्म तिथि 1976 ग्राम चक्की हाजीपुर थाना रौनापार आजमगढ़ जारी स्थान लखनऊ, पासपोर्ट संख्या एच 5122388 जारी दिनांक 2/7 /2009 जन्मतिथि 2 /4/ 1975 बदला नाम दीनानाथ यादव मझौलिया थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर जारी स्थान लखनऊ, पासपोर्ट संख्या पी 0847832 जारी दिनांक 14/ 6 /2016 जन्म तिथि 1/1 /1964 ग्राम चुटही थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ जारी स्थान लखनऊ है l जिसकी जांच पूर्व में मेरे दाता करते हुए आख्या क्षेत्र अधिकारी सगड़ी को भेजा गया जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा एफआईआर दर्ज करने हेतु दिनांक 23. 12.2024 को आदेशित किया गया है l थाना पर मुकदमा संख्या 569 / 2024 धारा 420 /467 /468/ 471 भदवी व 12(1)/B /12(3) पासपोर्ट अधिनियम 1967 बनाम रघुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी मोहम्मदपुर कोदरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुभाष तिवारी द्वारा की जा रही l उत्तम कदम के संबंध में आरोपी को उप निरीक्षक सुभाष तिवारी आज दिनांक 27. 12.2024 को लाटघाट बाजार के पास से समय करीब 11:45 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l

Related Articles

Back to top button