Mumbai news:सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म और डिजिटल होर्डिंग्स में राममंदिर पूजन का हो लाइव प्रसारण,आत्मसम्मान मंच की सरकार से मांग
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई:आत्मसम्मान मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने सूचना एवम प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिखा है,
पत्र में देश के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म और डिजिटल होर्डिंग्स(एयरपोर्ट,हाईवे, स्टेशन etc)में २२ जनवरी को “श्रीराम मंदिर पूजन” का लाइव प्रसारण किया जाए यह मांग की है।
नित्यानंद शर्मा का कहना है कई वर्षो की तपस्या और संघर्ष के बाद यह सुनहरा क्षण आया है,ज्यादा से ज्यादा रामभक्त इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने जिसके चलते सरकार से यह मांग की ,उम्मीद है की सरकार यह हमारी मांग जरूर मानेगी ।