आजमगढ़:तमसा नदी में पहिजन रामपुर गांव के पास मिले किशोर के शव की हुई पहचान
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौलाआजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के पहिजन रामपुर गांव के पास स्थित तमसा नदी में सोमवार शाम 16 वर्षी किशोर का शव मिला था पुलिस ने कब्जे में लेकर अगल बगल थानों से शिनाख्त कराने की कोशिश की जो देर रात तक शव की पहचान हो गई मिला हुआ शव शिवम 15 वर्ष पुत्र रामनाथ निषाद अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना अंतर्गत बोदरा गांव का निवासी था और वह अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव में अपने ननिहाल में रह रहा था उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसे दौड़ा भी आता था ।। जिसकी जानकारी उसके परजानो के द्वारा पुलिस को दी गई और इस घटना में किसी के भी लिप्त ना होने की बात कही गई ।अहरौला थाना में उसके गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।