आजमगढ़:मुन्ना चौहान बने मंडल मुहम्मदपुर के अध्यक्ष,लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने दी बधाई
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने जिले में कई मण्डल अध्यक्ष को पुनः मण्डल अध्यक्ष की कमान तो कई मण्डल अध्यक्ष को बदलकर नए मण्डल अध्यक्ष की घोषणा की गई उसी क्रम में मुहम्मदपुर के नए मण्डल अध्यक्ष के रूप में मसूद पट्टी मडईया गांव निवासी मुन्ना चौहान की घोषणा की गई।मंगलवार को लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने आवास पर नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष मुन्ना चौहान का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत के उपरांत लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्षों को बधाई दी।मण्डल मुहम्मदपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्ना चौहान ने कहा कि सिर्फ नेतृत्व द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करुंगा और शीर्ष नेतृत्व का जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होगा उसका पालन करूंगा। इस मौके पर समीर सिंह चौहान, डॉ राजेंद्र प्रसाद, अखिलेश राय, सदानंद चौहान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।