आजमगढ़:पंचायत राज संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूह का अभिसरण प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़। ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में पंचायत राज संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूह के अभिसरण का 32 ग्राम पंचायत का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं को भागीदारी एवं उनको अनेकों प्रकार के प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।
प्रशिक्षण प्रदान करते हुए एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि ग्राम पंचायत के विकास में ग्राम प्रधान, बैंक सखी,बीसी सखी, समूह सखी योगदान दें तथा अपने कार्यो का रख रखाव, लेखा-जोखा रजिस्टर कम्प्लीट रखें।
एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ने पंचायती राज अधिनियम पंचायती राज संस्थाओं एवं समितियों तथा ग्राम स्वराज पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण कर्ता राजेश यादव ने बताया कि 74 ग्राम पंचायत में 36-36 लोगों को दो चरण में ग्राम पंचायत का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, बलिराम चौहान ,राजेश चौहान ,चुन्नी लाल आदि उपस्थित थे।