Gazipur news:प्राथमिक विद्यालय में हुआ हाथ धुलाई दिवस का आयोजन

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

गाजीपुर। एक से 15 सितम्बर तक परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छ्ता पखवारा मनाया जा रहा है। इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के निर्देशन में जनपद के समस्त विद्यालयों में स्वछता पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़ा अंतर्गत शनिवार को शिक्षा क्षेत्र सादात के प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर पर हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी बच्चों ने मल्टीपल हैण्डवाश पर हैण्डवाश से अपने हाथों की धुलाई किया। यूटा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि “एक साथ मिलकर, हम स्वास्थ्य देखभाल में संक्रमण और रोगाणुरोधी प्रतिरोध को रोकने के लिए कार्यवाही में तेजी ला सकते हैं। साथ ही सुरक्षा और गुणवत्ता की संस्कृति का निर्माण कर सकते हैं, जिसमें हाथ की स्वच्छता में सुधार को उच्च प्राथमिकता दी जाती है। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि वर्तमान में आइफ्लू का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है, अगर हमारे हाथ स्वच्छ रहे तो संक्रमण की सम्भावना बहुत ही कम हो जायेगी। प्रधानाध्यापक रामउग्रह यादव ने बच्चों में चॉकलेट का वितरण किया। कार्यक्रम में अफसाना, कुद्दूष अहमद, शैलजा, राजेश कुमार, प्रीति, प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button