अमरावती:राजवीर संघटना महिला आघाड़ी बडनेरा शहर लगातार कर रही है जनता के हित में कार्य
400 से ज्यादा आभा कार्ड एवं पैन कार्ड के लाभार्थियों को महिला आघाड़ी अध्यक्ष शाहीन परवीन ने कार्ड किया वितरण,,बडनेरा शहर के अलमास नगर, पटेल नगर में हुआ आयोजन,,,
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अमरावती -राजवीर जनहित संघटना के लगातार जनहित के कार्यों को देखते हुए संपूर्ण अमरावती जिला एवं शहर भर में नागरिकों में उत्साह नजर आ रहा है और राजवीर संघटना से हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं की संख्या स्वयं होकर जुड़ते हुए नजर आ रही है इसी तर्ज पर राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के मार्गदर्शन एवं आदेश पर बडनेरा शहर के जुनी बस्ती नवी बस्ती में हाल ही में जरूरतमंद गरीब जनता के लिए आभा कार्ड एवं पैन कार्ड का कैंप आयोजित किया गया था जिसमें हजारों नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था इस आभा कार्ड एवं पैन कार्ड को वितरण करने का कार्य राजवीर जनहित संघटना महिला आघाड़ी बडनेरा शहर अध्यक्ष शाहीन परवीन के हाथों अलमास नगर उनके निवास स्थान पर संपन्न हुआ जिसमें 400 से भी ज्यादा नागरिकों को आभा कार्ड एवं पैन कार्ड का वितरण किया गया इस जनहित के कार्यों को देखते हुए बडनेरा शहर जुनी बस्ती एवं नवी बस्ती के हजारों महिला पुरुष एवं नागरिकों ने राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की एवं उनके सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भूरि भूरि प्रशंसा की है नागरिकों में यह भी चर्चा लगातार जोर पकड़ रही है कि बडनेरा शहर में राजवीर संघटना ने कदम रखने को कुछ ही महीने हुए हैं परंतु राजवीर संघटना बडनेरा शहर की जनता के लिए एवं उनकी समस्याओं के समाधान करवाने के लिए कटिबंध नजर आ रहा है समय-समय पर जनता की समस्याओं को शासन एवं सरकार के दरबार में ले जाकर उन समस्याओं का निराकरण करने लगा हुआ है बताया जाता है कि बडनेरा शहर में राजनेताओं का अभाव है और जो राजनेता है वह सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय ही बडनेरा शहर में नजर आते हैं और अपना वोट का बैलेंस बनाए रखने के लिए कुछ चेले चपाटू को आगे करते हैं परंतु ऐसे चेलों को एवं उनके नेताओं को आगामी चुनाव के समय अच्छा खासा सबक सिखाने का भी मन अब बढ़ने का शहर वासियों ने राजवीर संघटन के बैनर तारे बना लिया है इस तरह की चर्चा भी बडनेरा शहर में जोर पकड़ी हुई जोरों पर दिखाई दे रही है इस समय बडनेरा शहर के हजारों महिला पुरुष एवं नागरिक उपस्थित थे