जौनपुर:प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या से ले गए पूजित अक्षत कलश घर-घर बाटी गई
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय नगर के दिलावरपुर गंज पाल बस्ती वार्ड में भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से ले गए पूजित अक्षत की भव्य कलश यात्रा निकाली गई.बताया जाता है कि भाजपा कार्यकर्ता व युवा कार्यकर्ता घर-घर जाकर अक्षत व चित्र लोगों को भेंट किये.अक्षत कलश यात्रा मे सभासद अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी व युवाओं के नेतृत्व में प्रभु श्री राम मंदिर का चित्र व अक्षत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण स्वरूप सौपा गया lउक्त अवसर पर अरविंद चौरसिया सभासद, ., अमन साहू, रोहन जायसवाल, सचिन मोदनवाल ,सूरज गुप्ता ,करन जायसवाल ,अमित चौरसिया, शिवम साहू ,अर्पित मोदनवाल,महिला मोर्चा अध्यक्ष चरनजीत कौर , ललिता देवी माया देवी तारा देवी आशा देवी सरिता देवी पार्वती देवी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता, व समाज सेवी मौजूद रहे।