सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर
रिपोर्ट संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार तथा नीबू कबीरपुर ग्राम में बुधवार की देर सायं दो सड़क दुर्घटनाआें में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना पकवाइनार चट्टी के समीप हुई जब दो युवक संदीप चौहान (25) तथा धर्मपाल राजभर (26) निवासी चंद्रवार तरगौली रसड़ा बाइक से अपने गांव से जा रहे थे तभी सामाने से आ रही कार उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकली। दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने संदीप चौहान को मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना उसी समय नीबू कबीर गांव के समीप हुई जब कोप ग्राम वासी प्रेमचंद गुप्ता (45) अपनी बाइक से घर जा रहे थे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकली। इन्हें भी रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां हलात को देखते रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटना में मृत संदीप चौहान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।