Mumbai news:ठंडी से बचाव के लिए विकलांग बच्चों को स्वेटर का वितरण
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई: मुंबई में गरीब, जरूरतमंद और विकलांग, दिव्यांगो के लिए सतत कार्य करने वाली सत्कर्म फाउंडेशन की ओर से गत दिनों दिव्यांग बच्चों को स्वेटर बांटा गया। बता दें कि सत्कर्म फाउंडेशन विभिन्न आदिवासी इलाकों राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों, छात्रों को शैक्षणिक सामग्री और गरीब और जरूरतमंद रोगियों की मदद करने निरंतर प्रयासरत रहती हैं। यह सामाजिक कार्य सत्कर्म फाउंडेशन के निदेशक अनुज नरुला और संचालक दत्तात्रेय सावंत की ओर से किया जा रहा है। बुधवार को, फाउंडेशन की ओर से फुटपाथ पर रहकर गुजारा करने वाले लोगों को स्वेटर वितरित किया। फाउंडेशन के संचालक दत्तात्रय सावंत को भी विभिन्न संगठनों द्वारा उनके सामाजिक कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।