अचलपुर:अचलपुर पोलिस की कार्यवाही पिछले 4 सालो से फरार एक अपराधी को किया गिरफ्तार

 

अचलपुर:दिनांक 10 जनवरी 2024 को अचलपुर पोलिस ने दिन के समय अचलपुर शहर में कोबिंग ऑपरेशन , के तहत नाकाबंदी का अभियान चलाया फिर 11 जनवरी 2024 को रात के समय गुप्त सूचना के आधार पर पोलिस को जानकारी प्राप्त हुई के एक फरार आरोपी नमक व्यक्ति। जिस का नाम सतीश पंडितराव भौंडे वही 21 वर्ष रहेवासी अब्बासपुरा अचलपुर यह व्यक्ति एक घर के पास समाज मंदिर के पास अब्बासपुरा में बैठा हुआ है मुखबीर की सूचना के आधार पर तुरंत अचलपुर पोलिस स्टेशन के डीबी स्कॉर्ट के पुरुषोत्तम बावनेर पोलिस हेड कांस्टेबल बक्कल क्रमांक 1489को मिली वो साथ श्रीकांत वाघ बक्कल क्रमांक 1915, पोलिस कांस्टेबल, पोलिस कांस्टेबल प्यारेलाल जमुनकर, बक्कल नंबर 2386-, पोलिस कांस्टेबल नितिन कळमटे, बक्कल क्रमांक,913, ने अपने पोलिस दल के साथ अचलपुर सरमसपुरा पोलिस स्टेशन हद में जाकर 3 साल से फरार एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आरोपी सन 2021 से फरार बताया जा रहा था जिसका अपराध अचलपुर पोलिस स्टेशन में स्टेशन डायरी में अपराध क्रमांक168/2021 कलाम 461 380-34 के तहत दर्ज था सन 2021 से फरार था आरोपी जिसकी तलाश पोलिस द्वारा की जा रही थी अचलपुर पोलिस को अपराधी को पकड़ने में 11 जून 2024 को मिली बड़ी सफलता, बहुत मशक्कत के बाद आरोपी को किया गया गिरफ्तार,यह कार्यवाही अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक, विशाल आनंद सिंगुरी, अपर पोलिस अधीक्षक विक्रम साली, अचलपुर उपाविभागिया पोलिस अधिकारी, अतुल कुमार नवगिरे, के मार्गदर्शन में अचलपुर पोलिस स्टेशन के थानेदार सुरेंद्र बेलखेड़े डीबी स्कॉर्ट के पो हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम बावनेर, पोलिस हेड कांस्टेबल श्रीकांत वाघ, पोलिस कांस्टेबल प्यारेलाल जामुनकर, पोलिस कांस्टेबल नितिन कलमटे, ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।बता दे के बीते कुछ दिनों पहले अचलपुर पोलिस ने जुआरियों के दो जुआ अड्डों पर कासदपुरा जीवनपुरा अचलपुर के दो जुआ अड्डों पर भी छापा मार कार्यवाही की,
आगे की कार्यवाही अचलपुर पोलिस स्टेशन के थानेदार श्री सुरेंद्र बेलखेड़े के मार्गदर्शन में डीबी स्कॉर्ट के पुरुषोत्तम बावनेर द्वारा की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button