जौनपुर:नगर पंचायत के सभासदो द्वारा नव नव वर्ष पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया
रिपोर्ट-शमीम
मडियाहू,जौनपुर।स्थानीय नगर के मां कमला देवी प्राकृतिक चिकित्सालय पर नव वर्ष पर नगर पंचायत के सभासदों द्वारा पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गयाl
बताया जाता है कि नव वर्ष पर नगर पंचायत के सभासदों द्वारा मडियाहू के पत्रकारों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र , पेन तथा डायरी देकर सम्मानित किया गयाl तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l
उक्त अवसर पर पत्रकार जे. डी.सिह, पत्रकार बृजराज चौरसिया, कपिल देव सिंह,शमीम अहमद, रवि केसरी,शादाब अन्सारी, मनोज गुप्ता, अभिषेक पटेल, राजेश पांडे ,राहुल गुप्ता ,हिमांशु विश्वकर्मा ,गंगेश निगम,मुकेश मोदनवाल, सभासद अरविंद चौरसिया,रिंकू मोदनवाल,एजाज कुरैशी, रवि मौर्य, शेरू मौर्य , अनिल साहू, बबलू सोनकर, मनोज सोनकर ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे l