अमरावती:अचलपुर पोलिस स्टेशन अंतर्गत मिल कॉलोनी चौक के पास दो लोगों में विवाद

अचलपुर उप जिल्हा रुगणालय से दोनों को गंभीर रूप से जख्मी होने पर डॉ द्वारा अमरावती रेफर किया गया

दिनांक 12 जनवरी 2024 को 4:00 से 5:00 बजे के दरमियान अचलपुर पोलिस स्टेशन अंतर्गत में आने वाले मिल कॉलोनी स्टाफ अमरावती परतवाडा मार्ग के पास सब्जी की दुकान के सामने दो गुटों में हुआ विवाद दोनों भी गंभीर रूप से घायलों जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल अचलपुर में लाया गया डॉक्टर और दौरा दोनों युवाको को गंभीर अवस्था में होने से उन्हें अमरावती के इर्विन अस्पताल में रेफर किया गया मिली जानकारी के अनुसार हाथ टूटने और जिस्म पर कई और घाव लगने के निशान भी दिखाई देखे गए हैं यह विवाद बल्ली से हुआ ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है (१) आदित्य विजय टाले २१साल रहेवासी रामापुर (,२) अभिजीत संजय शेवता २२साल रवि नगर परतवाड़ा दोनों पेशंटों को इलाज हेतु डॉक्टर द्वारा अमरावती इर्विन सरकारी अस्पताल दोनों युवकों को रेफर किया गया है विवाद का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ आगे की कार्यवाही अचलपुर पोलिस द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button