आजमगढ़:पकड़े गए मारपीट के आरोपी,भेजे गए जेल

आजमगढ़:अतरौलिया थाने की पुलिस ने मारपीट करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्तों 1. सेवक राजभर उर्फ तुफानी पुत्र तीरथ 2. तीरथ पुत्र भरत समस्त निवासी जमीन दशाव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी के पुत्र राजन सिंह पुत्र भागवत प्रसाद सिंह उर्फ भगौती सिंह निवासी जमीन दशांव, थाना-अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ को गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की नियत से हमला कर दिये जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 423/23 धारा 323/504/506/307 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। शनिवार को थानाध्यक्ष सविन्द्र राय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. रामसेवक राजभर उर्फ तूफानी पुत्र तीर्थराज राजभर निवासी जमीन दशाव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, 2. तीर्थराज राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी ग्राम जमीन दशाव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को उसने घर जमीन दशाव से समय करीब 13.55 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।



