जौनपुर:रौनक फुटवियर दुकान का हुआ भव्य उद्घाटन
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय नगर के वार्ड दिलावरपुर मोहल्ले मे रौनक फुटवियर दुकान का भव्य उद्घाटन रविवार को किया गया।
बताया जाता है कि मुख्य अतिथि रौनक फुटवियर का भव्य उद्घाटन हाजी ईशा फारूकीसमाजसेवी ने फीता काटकर कियाl.
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि हाजी ईशा फारुकी, जलाल अहमद अंसारी,बबलू , नफीस काजू, गुड्डू टीवीएस, डॉ वकार अहमद, इश्तियाक हाशमी मुन्ना, शिब्रा खान, जकाउल्अंसारी,नु मान ,अंसारी मुअज्जम अली, शाहबाज नेता, शादाब अंसारी, इम्तियाज, अंसार आलम, ताजुद्दीन अंसारी, अत्ताउल्लाह खान, शहजादे सभासद, गयासुद्दीन अंसारी, मेराज फ्रिज, हारून मंसूरी, सरदार मोनू सिंह, राजेंद्र सोनकर सभासद, डॉक्टर शिवकांत, संजू केसरी, चंदन केसरी पत्रकार, शमीम अहमद पत्रकार, गौरी शंकर सोनकर सपा नेता, सहित तमाम लोग मौजूद रहेl
दुकान के प्रोपराइटर जरार अंसारी ने आगंतुकों का जलपान करा कर स्वागत किया l