जौनपुर:स्वच्छ तीर्थ महा सफाई अभियान नगर पंचायत द्वारा किया गया
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय नगर में नगर पंचायत द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा संबंधी आयोजन दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है। उक्त आयोजन के क्रम में नगर पंचायत मड़ियाहूं में स्वच्छ तीर्थ महा सफाईअभियान के अंतर्गत नगर पंचायत मड़ियाहूं के अधिशाषी अधिकारी व अध्यक्ष के नेतृत्व में आज दिनांक 14 जनवरी 2023 को निकाय सीमांतर्गत स्थित समस्त में मंदिरों जिसमें सर्वप्रथम वार्ड खैरुद्दीनगंज में रेलवे स्टेशन परिसर के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर में उक्त वार्ड के सभासद श्री राकेश गुप्ता व वार्ड के अन्य नागरिकों के साथविशेष रूप से साफ सफाई कराई गई, इसके उपरांत वार्ड गंज यादव बस्ती व वार्ड गंज पाल बस्ती स्थित गौशाला मंदिर व श्री राम मंदिर में वार्ड सदस्य श्री बबलू सोनकर के नेतृत्व में साफ सफाई कराई गई। साथ ही आज एम०आर०एफ० दिवस के अवसर पर ग्राम जमलिया स्थित एम आर एफ सेंटर पर एम०आर०एफ० दिवस मनाया गया जिसमें एम०आर०एफ० सेंटर पर कराएं जा रहे मैनुअल विधि से सेंटर के संचालन प्रकिया का निरीक्षण किया गया।उक्त अवसर पर निकाय के अधिशाषी अधिकारी के साथ साथ वार्ड सदस्य श्री राकेश गुप्ता, श्री बबलू सोनकर, श्री इकबाल, श्री वैश फारूकी, लिपिक श्री अमरनाथ विश्वकर्मा सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।