प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को एक और सौगात, सीएम योगी ने दिया इलेक्ट्रॉनिक बस एवम डिजिटल टूरिस्ट एप भी किया लॉन्च
सुपर फास्ट टाइम प्रशांत शुक्ला ब्यूरो चीफ अयोध्या
22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को कई सौगातें दी हैं। रविवार को सीएम योगी ने 50 इलेक्ट्रिक बसों एवं 25 ई ऑटो का फ्लैग ऑफ कर अयोध्यावासियों को उपहार दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने डिजिटल टूरिस्ट एप के साथ ही अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को भी लॉन्च किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा, अयोध्या धाम में श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो सके। इस उद्देश्य से अयोध्या नगर निगम और अयोध्या सिटी में ई-बसों एवं ई-ऑटो के शुभारंभ व टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल एप और अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान देने की तिथि है व भारत के स्वाभिमान और सम्मान को पुनर्स्थापित करने की भी पावन तिथि है।
अयोध्या के श्रद्धालुओं के साथ-साथ जो बाहर से आएंगे श्रद्धालुओं को आवागमन के लिए सुचार व्यवस्था अब और आसान हो जाएगी।