निजामाबाद थाना परिसर में गंगा दशहरा और बकरीद/ पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

Peace Committee meeting held in Nizamabad police station premises regarding Ganga Dussehra and Bakrid/Parva

प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़।आज थाना परिसर में गंगा दशहरा और बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया उन्होंने गंगा दशहरा और बकरीद त्योहारों में किसी भी प्रकार की अशांति न करने की अपील की।उन्हों ने कहा कि यदि अराजकतत्वों की ओर से पर्व में खलल पैदा करने की कोशिश की गई तो उसे बक्सा नहीं जायेगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी की ओर से अराजकता फैलाने की संभावना हो तो सरकारी न 0 पर तत्काल सूचना दे।जिससे समय रहते अराजकतत्वों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपसी भाई चारे एवम सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए। पर्व में अराजकता फै लाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।पुलिस क्षेत्र में लगातार गस्त कर रही हैं।क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहे।क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कुर्बानी देने के बाद जो मलवा हो उसे सार्वजनिक स्थानों पर न फेंके बल्कि नगर पंचायत द्वारा खोदवाए गए गड्ढे में उसे फेके।सभी धर्मो का सम्मान करे। आपसी भाई चारगी बना कर प्रेम मुहब्बत से त्यौहार को मनाए।इस कस्बे के लोग गंगा यमुनी तहजीब को बना कर रखिए।नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए क्षेत्राधिकारी महोदया कही। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल,थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह, फरिहा चौकी प्रभारी अनिल सिंह,शुभम त्रिपाठी,उमेश सिंह,सुभाष यादव,महिला उपनिरीक्षक रूपम वर्मा,सानिया गुप्ता,नगर अध्यक्ष अलाउद्दीन,पूर्व नगर अध्यक्षा प्रेमा यादव,ग्राम प्रधान दिनेश सोनकर,फरीद अहमद ग्राम प्रधान वजीर मलपुर,संजय विश्वकर्मा मिठ्ठन पुर, मो0कैश,हाफिज बेलाल अहमद धर्मगुरु,रामजीत यादव प्रधान,चंद्रकांत रावत,कृपा उपाध्याय, अबू बकर, समीम अहमद फरिहा प्रधान अबु बकर आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button