आजमगढ़:चोरी गये सामान के साथ तीन बाल अपचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़:तरवां थाने की पुलिस ने चोरी गये सामान के साथ 03 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में पूर्व में वादी रवीन्द्र नाथ यादव S/O रामकरन यादव ग्राम बघरा पो0 उचहुवा थाना तरवा के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि तीन व्यक्ति विद्यालय के कट्रोल रुम का ताला व प्राचार्य कक्ष का जंगला तोड़कर विद्यालय का सामान डी.वी.आर.डिस्प्ले (T.V.) आहुजा कम्पनी की साउण्ड मशीन प्रिटर व विद्यालय के विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त सरकारी सामान टैवलेट गैलेक्सी टैव A7 लाइट जिसका IMEI-1-352140907794968 को लेकर भाग गये तथा CCTV का तार व ताला व जंगला कैमरा तोड दिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 344/2023 धारा 457/380/427 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया ।विवेचना के दौरान 03 बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया। सोमवार को उ0नि0 रमेशचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 बाल अपचारी को 01 डिस्पले (टी0वी0), साऊण्ड मशीन व 01 टेंबलेट के साथ तितिरा पुलिया से समय करीब 13.50 बजे संरक्षण कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।