देवरिया:ग्राम प्रधान मौना गढ़वा द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया गया कंबल
देवरिया: तहसील क्षेत्र के विकास खंड भागलपुर के ग्राम पंचायत मौना गढ़वा की ग्राम प्रधान द्वारा जरूरतमंदों को मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर बर्ष 2006 से गरीबों जरूरतमंदों को हर वर्ष कंबल वितरण किया जाता रहा है। इस वर्ष भी ग्राम प्रधान डॉ जनार्दन कुशवाहा द्वारा गरीबों में कंबल वितरण किया गया जिसमें कुशवाहा ने बताया की अपना पेट पालना ही सिर्फ समाज सेवा नहीं होता है समाज सेवा वह होता है जब हम अपने पास के दीन दुखियों के दुख सुख में बराबर का हिस्सा बने और उनके जरूरत पर बिना कहे उनकी मदद करें उन्होंने बताया की हम अपने गांव से भूख ,भय ,और भ्रष्टाचार समाप्त करने का संकल्प लिया है जिसके तहत मैं हर जरूरतमंद को गर्म कपड़े भी समय-समय पर उपलब्ध कराता हूं समय-समय पर उपलब्ध कराता हूं जिससे अपने गांव के लोगों को इस ठंड से बचाया जा सके उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि मैं अपने गांव के लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार हैं इस अवसर पर लाल बहादुर राजभर, बंसी राजभर , राजधारी यादव , सुनील कुमार, शंकर राजभर, बजरंगी गोंड,मुन्नीलाल,धनेशकुशवाहा, ब्रजेश उपाध्याय ,रामानंद कुशवाहा ,अर्जुन कुशवाहा ,अवधेश विश्वकर्मा श्यामा प्रसाद राजभर, नंदलाल प्रसाद ,रामबदन राजभर ,छबीला राजभर ,सुरेंद्र शर्मा , मु हदीश,सैकड़ो लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।