गाज़ीपुर:पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के 68वें जन्मदिन पर रविदास एवं बी०आर०अम्बेडकर चेतना समिति के अध्यक्ष की सराहनीय पहल

जखनिया/गाजीपुर:पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पूर्व 68वें जन्मदिन पर रविदास एवं बी०आर०अम्बेडकर चेतना समिति के अध्यक्ष श्यामदेव राम (सेवानिवृत्त शिक्षक व समाजसेवी) द्वारा सराहनीय पहल की शुरुआत विधवा, विकलांग, बेसहारा 51 लोगों को शॉल के साथ मकरसंक्रांति का उपहार भेंट कर की और लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जो विकास और अधिकार आप लोगों को मिला है वह बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बाद सिर्फ और सिर्फ मायावती जी की देन हैं जिनके वजह से हमारा समाज यहाँ तक पहुँच पाया है,जिनकी सोच है कि यैसे लोगों के जन्मोत्सव पर क्यों न एक छोटी सुन्दर शुरुआत किया जाय ।जिससे गरीबों का भला हो सके ।जिसकी यह शुरुआत हैं आगे लोगों का साथ सहयोग मिला तो इससे भी भव्य कार्यक्रम किया जाएगा ।जिस कार्य में उनकी पत्नी मनभावती देवी का भरपूर सहयोग रहता है जिन्होंने कोविड-19में भी कई सौ लोगों को राशन वितरण करवाया और लगातार कार्य करने के लिए प्रेरित करती रहतीं हैं ताकि गरीबों का उत्थान हो सके। जिनके साथ बुझारथ राम पूर्व प्रधान,महेन्द्र राम (विधानसभा ज़ोन इंचार्ज जखनियाँ)श्यामलाल राम (सेक्टर अध्यक्ष) का सदैव साथ सहयोग रहता है, जहाँ माता तुल्य मनभावती देवी के हाथों शॉल व उपहार पाकर धनरी देवी,मेवाती देवी, कल्पी देवी,मुरतिया देवी,बहेतरी देवी,सुगिया देवी, विमला देवी आदि के चेहरों पर एक अलग ही मुश्कान दिखी जिस कार्यक्रम में श्यामलाल, रामसरन, अजय,तिलकु प्रसाद कमेटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button