आजमगढ़:नहर में पानी न आने पर उग्र किसानों का प्रदर्शन

सुपर फास्ट टाइम्स से शिवम सिंह की रिपोर्ट
मार्टीनगंज-आजमगढ़:जनपद की शारदा सहायक खंड 32नहर में पानी न आनें से फसलों की सिचाई के लिए परेशान किसानों ने नहर पर उग्र प्रदर्शन किया। समीपवर्ती जनपद जौनपुर के पूर्वी छोर पर स्थित गांव अरंद से आने वाली नहर शारदा सहायक खंड 32नहर अरनौला आमगांव, इमाद पुर, खरसहन कला, खरसहन खुर्द, पूरा किशुनी, महुवारा कला, महुवारा खुर्द, नूरपुर, पुष्पनगर, बूंदा, मुहचुरा, आदम मऊ, खान पुर, सदरूद्दीन पुर, राम पुर, भाटिनपारा,भोरभऊ आदि गावों से होकर नहर जाती है जिसके भरोसे किसानों द्वारा अपनी फसलों की सिचाई करते हैं नहर में पानी न आने से किसानों की बोई हुई फसल सिचाई के अभाव में बर्बाद हो रही है किसान नहर में पानी आने को लेकर टक टकी लगाए बैठे हैं किसान प्रति दिन आशाभरी निगाहों से नहर में पानी आनें की बाट जोह रहें हैं कि नहर में पानी अब आएगा लेकिन नहर सूखी है नहर में पर्याप्त पानी नहीं है जिससे सिचाई हो सके पुष्प नगर नहर पर उग्र किसानों ने प्रदर्शन किया किसानों की शासन प्रशासन से मांग है कि नहर में अविलंब पानी छोड़ा जाए जिससे फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके। प्रदर्शन करनें वालों में नन्हूं सिंह, कैलाश सिंह, सुमन सिंह, बालेश्वर राजभर, राम प्रसाद राजभर, संतलाल राजभर, चंद्र शेखर चौहान, सम्पत राजभर, राम नयन राजभर ,राम मूरत राजभर, सिकंदर राजभर आदि लोग थे।



