आजमगढ़:अज्ञात कारणों से लगी आग,तीन रिहाइसी मँडई जलकर हुई राख

रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव मे सोमवार की रात्रि लगभग 7:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें तीन मंडईयां जलकर राख हो गई और उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।जानकारी के मुताबिक गम्भीर पुर थाना क्षेत्र के उत्तरगावॉ गांव निवासी उर्मिला चौहान पत्नी स्वर्गीय नंदलाल चौहान, रामचंद्र चौहान पुत्र विश्राम चौहान, राम आशीष चौहान पुत्र विश्राम चौहान का अगल बगल खपरैल का मकान है सोमवार की रात्रि लगभग 7:00 बजे उर्मिला चौहान के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई , देखते ही देखते आग ने अपना विशाल रूप धारण कर लिया और अपनी चपेट में बगल में रामचंद्र चौहान और रामअशीष चौहान के मकान को भी अपनी आगोश में ले लिया, परिवार व पास पड़ोस के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, पास में लगें टयूबेल इंजन चालू करके आग पर किसी तरह काबू पाया,तब तक तीनों घरों में रखा गेहूं,चावल, कपड़ा, व अन्य कीमती घरेलू सामान जलकर राख हो गया। उर्मिला चौहान पत्नी नंदलाल चौहान के पास एक ही खपरैल का मकान था,उर्मिला का वह भी एक ही आशयना जलकर नष्ट हो गया। मंगलवार की सुबह सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।आगजनी की सूचना पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता रामनयन यादव, भोरिक यादव ,प्रधान विपत सरोज , अनिल पाण्डेय,सुनील पाण्डेय , देवराज यादव आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को ठाढ़स बधाँया ।



