आजमगढ़:अंतर्जनपदी वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,तीन शातिर गिरफ्तार,चार बाइक और तमंचा बरामद
आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफास मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया व चोरी की 04 मोटरसाईकिल व 01 अवैध तमंचा – कारतूस बरामद,मंगलवार को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह को ढेलुवा वसन्तपुर पुलिया पर संदिग्ध ब्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान कस्बा जीयनपुर के तरफ से मोटरसाइकिल सवार 01 व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किया गया तो उसने अपना नाम 1. बिन्देश यादव पुत्र शिवदास यादव निवासी ग्राम टकटिऊवा थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष बताया तथा जिसके पास से 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा करातूस 315 बोर बरामद हुआ। मोटरसाइकिल नम्बर UP50AX4254 हीरो स्पेलेन्डर प्लस के कागजात मांगे गये तो कुछ नही बता सका। और बताया कि यह मोटरसाइकिल मैने अपने साथियो के साथ मिलकर करीब 03 दिन पहले तहसील सगडी परिसर से चोरी की थी। गाड़ी के नम्बर को ई-चालान एप्प से चेक किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोटर साइकिल है। जिसके सम्बन्ध में थाना जीयनपुर पर दिनांक 13.01.2024 को मु0अ0सं0 18/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात में पंजीकृत है। अभियुक्त बिन्देश ने बताया कि मेरे 02 साथी रजादेपुर चौराहे पर चोरी की मोटरसाइकिल लिये मेरा इंतजार कर रहे है। इस पर उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा रजादेपुर से 02 अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त 1.रोशन गौड़ पुत्र श्रवन गौड़ निवासी ग्राम भगवानपुर थाना मुहम्दाबाद जनपद मऊ उम्र करीब 28 वर्ष के पास से 110 रूपये, 01 अपाचे मोटर साइकिल तथा अभियुक्त 2.गोलू उर्फ सूरज पुत्र सोमी गौड़ निवासी मुहल्ला कस्बा व थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष के पास से 80 रूपये, 01 मोटर साइकिल ( HF डिलक्स) बरामद किया गया। अभियुक्त गोलू उर्फ सुरज ने बताया कि चोरी की 01 मोटरसाइकिल उसके घर कस्बा जीयनपुर पर खड़ी है। जिसे अभियुक्त के घर से बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर 1. मु0अ0सं0 21/2024 धारा 3/25 A ACT बनाम बिन्देश यादव पुत्र शिवदास यादव निवासी ग्राम टकटिऊवा थाना घोसी जनपद मऊ तथा 2. मु0अ0सं0 22/2024 धारा 411/414/420भादवि बनाम 1. बिन्देश यादव पुत्र शिवदास यादव निवासी ग्राम टकटिऊवा थाना घोसी जनपद मऊ 2.रोशन गौड़ पुत्र श्रवण गौड़ निवासी ग्राम भगवानपुर थाना मुहम्दाबाद जनपद मऊ 3. गोलू उर्फ सूरज पुत्र सोमी गौड़ निवासी मुहल्ला आदर्शनगर कस्बा व थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों.बिन्देश यादव पुत्र शिवदास यादव निवासी ग्राम टकटिऊवा थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष।.रोशन गौड़ पुत्र श्रवन गौड़ निवासी ग्राम भगवानपुर थाना मुहम्दाबाद जनपद मऊ उम्र करीब 28 वर्ष।.गोलू उर्फ सूरज पुत्र सोमी गौड़ निवासी मुहल्ला कस्बा व थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष।