Mumbai news:चांदिवली में भव्य उत्तरभारतीय स्नेह सम्मेलन का आयोजन संपन्न
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुम्बई साकीनाका के पेनिनसुला ग्रैंड होटल में गत दिनों भव्य उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ।मकरसंक्रांति के पर्व पर दिग्गज उत्तर भारतीयों का सम्मान लाल गमछा ओढ़ाकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष व पूर्व मंत्री मो आरिफ नसीम खान ने किया। कार्यक्रम को उत्तर भारतीय लोक मधुर गीतों ने मन मोहक बना दिया । कार्यक्रम में उपस्थित हजारो उत्तर भारतीय समाज के लोगो को एक एक करके गमछा पहनाकर नसीम खान ने उनका सम्मान किया । इस अवसर पर उत्तर भारत का सबसे प्रिय व्यंजन लिट्टी चोखा और सरसों का साग रोटी ,जलेबी का भी जोर दार चटकारा लोगो ने आनंदपूर्वक लिया । उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन के इस कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व मंत्री रमेश दुबे, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, बाबा दुबे, नवभारत के शहर संपादक बृजमोहन पांडे, पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, अवनीश तीर्थराज सिंह, अजीत सिंह रमेश मिश्रा, अशोक दुबे, अनिल गलगली सहित अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील दामोदर दूबे, श्री निवास तिवारी (विद्रोही महाराज) विनोद सिंह चंद्रभान चौबे, अनिल चौरसिया तथा नसीम खान के कई कट्टर समर्थकों ने सहयोग दिया।