आजमगढ़:पूर्व राज्य मंत्री और ब्लॉक प्रमुख ने सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश

रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।बिंद्रा बाजार राम जानकी मंदिर पर बृहस्पतिवार को सुबह 9:00 बजे से पूर्व राज्य मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा व मुहम्मदपुर ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोगों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को आगे बढ़ाते हुए सफाई अभियान चलाया गया।पूर्व राज्यसभा मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश पर पूरे प्रदेश को साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश देना है इसी क्रम में बृहस्पतिवार को राम जानकी मंदिर पोखरा धर्मशाला पर मन्दिर परिसर में मन्दिर के बाहर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया और सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपने अपने गांव में मन्दिर पर , विद्यालय पर , सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई करें।इस अवसर पर राधेश्याम सेठ, घनश्याम, देवेश उपाध्यक्ष,पवन अस्थाना,पवन शर्मा,मंडल अध्यक्ष मुन्ना चौहान,नीरज मिश्रा शिव प्रकाश मोदनवाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।



