कोलकाता की घटना के दोषियों को दी जाए फांसी की सजा: सर्वेश राय
कैंडल मार्च निकालकर जदयू कार्यकर्ताओं ने कोलकाता की ट्रेनी चिकित्सक को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक की रेप के बाद की गई हत्या से आक्रोषित जनता दल (यूनाइटेड) के
कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष सर्वेश राय के नेतृत्व
मैं रविवार को नगर में कैंडल मार्च निकाला। नगर के
नेशनल तिराहे पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही दोषियों को फांसी देने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पांच करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की मांग की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सर्वेश राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। जिसके कारण वहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं। अपराधियों के
हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अस्पताल में घुसकर महिला चिकित्सक के साथ बदसलूकी करने के बाद हत्या तक कर दी गई। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अपराधियों को कानून का डर नहीं रह गया है। चिकित्सक लोगों की जान बचाते हैं। आज वे खुद भयभीत हैं। जो अपनी सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरने को विवश हो गए हैं। ऐसे में वें मरीजों का कैसे इलाज करेंगे। श्री राय ने कहा कि एक तरफ हम बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का नारा देते हैं और दूसरी तरफ पढ़ने के बाद बेटियां सुरक्षित कैसे रहेगी। इसकी गारंटी लेने वाला कौन है। देश के इतिहास में यह बहुत बड़ी घटना है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने पीड़ित परिवार के सुरक्षा और न्याय दिलाने की मांग की। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने हाथ में डाक्टर की तस्वीर ओर मोमबत्ती लेकर पैदल कैंडिल मार्च निकालकर विरोध जताया।
इस मौके पर निलेश राय, आशीष दुबे, अशोक मिश्र, रामसागर मिश्र, सुनील दूबे, संजय केशरी, पंकज द्विवेदी, अमरेश पाठक, आइरिश केशरी, ओम केशरी, चांद तारा सोनकर, चंदन मोदनवाल, रमेश सरोज, अरविंद राय, दीपक चौहान, डॉ.एसबी बिंद व महेश राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।