गाजीपुर:सांसद अफजाल अंसारी का तूफानी दौरा,कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी मंत्र
रिपोर्ट:सुरेश चंद्र पांडे
गाज़ीपुर:लोकसभा चुनाव करीब आने और देश पिछले कई माह से शासन प्रशासन द्वारा तमाम बुल्डोजर चलाने के बाद सांसद अफजाल अंसारी का तूफानी दौरा जखनिया विधानसभा और सैदपुर में चला ।जहां एक तरफ बसपा से सांसद चुने गए अफजाल अंसारी अब साइकिल की सवारी करेंगे ।इसकी उम्मीद आज इस तूफानी दौरे से लगाए जा सकती है कि सपा के सारे कार्यकर्ताओं से उन्होंने जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर चुनावी मंत्र दिए ।सांसद अफजाल अंसारी का काफिला आज 12:00 बजे सिद्धपीठ मठ हथियाराम पहुंचे जहां पर उन्होंने महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति का आशीर्वाद लेते हुए बुढ़िया माता का विधिवत पूजन अर्चन किया। डेढ़ घंटा के बाद घटारो गांव पहुंचे जहां सपा के वरिष्ठ नेता मारकंडेय यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा की और उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी की मंत्र दिए। साथ ही सादात विमल सोनकर की आवास पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बताई। इसके अलावा सांसद अफजाल अंसारी के काफिला पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंदन यादव के पिता व प्रिंसिपल राम नरेश यादव के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार को ढाढस बंधाया और हर संभव साथ रहने का वादा किया। इसके बाद उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विजय बहादुर सिंह यादव के पिता के आकस्मिक निधन के बाद शमशान घाट तक सांसद अफजाल अंसारी पहुंचे । साथ ही उनके परिवार को ढाढस बंधाते हुए दुख व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख लुटूर राय, सांसद प्रतिनिधि बलराम पटेल, चेयर मैन रईस अहमद ,प्रधान संतोष यादव ,मधुसूदन पांडे, डॉक्टर लल्लन यादव ,चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम ,राणा यादव प्रधान ,अवधेश उर्फ राजू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।