वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार पूर्व प्रधान की सड़क हादसे में मौत

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। नगरा गड़वार मार्ग के बछईपुर चट्टी के समीप बाइक और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गयी। इसमें पूर्व प्रधान गंभीर रुप से घायल हो गए। पूर्व प्रधान को लोगों ने पीएचसी बछईपुर पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गयी। यह घटना शुक्रवार की देर शाम की बतायी जा रही है। पुलिस ने बोलेरो बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।

 

जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई निवासी पूर्व प्रधान राम प्रकाश मिश्र किसी मांगलिक कार्यक्रम से बाइक से वापस घर आ रहे थे। वे बछईपुर चट्टी के समीप पहुंचे थे कि नगरा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बोलेरों ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों ने उन्हें पीएचसी बछईपुर पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की मौत हो गयी। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

Related Articles

Back to top button