आजमगढ़:बसपा के पूर्व विधायक गुड्डू जमाली की माता का निधन 21 जनवरी दिन रविवार को दोपहर बाद जामतुर्रसाद आजमगढ़ की कब्रिस्तान में दी जाएगी मिट्टी
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़: देहांत के बारे मे बहुजन समाज पार्टी के मुबारकपुर विधान सभा के पूर्व विधायक गुड्डू जमाली के करीबी अब्दुल्लाह साहब ने इंतकाल की खबर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बताया कि विधायक जी की मां का निधन दिल्ली में हुआ है उनके शव को दिल्ली से आजमगढ़ लाया जा रहा है मिट्टी की खबर सुनने के बाद विधायक जी के हमदर्द लोग जो जहां थे वहीं से विधायक जी के निवास स्थान की तरफ प्रस्थान कर चुके हैँ और सगे संबंधी पास पड़ोसी विधायक जी के घर पहुंच कर गम में डूबे परिवार को सांत्वना दे रहे हैं और विधायक जीके मांकी मग्फिरत के लिए और कब्र के आजाब से बचने के लिए अल्लाह से दुआ कर रहे हैँ।