आजमगढ़:तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन,32 मामलों में से 5 का मौके पर हुआ निस्तारण
रिपोर्ट:अतीक अहमद
छित्तेपुर
आजमगढ़:फूलपुर एसडीएम श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान कुल 32 मामले आए जिसमें सिर्फ 5 मामलों का निस्तारण तत्काल हो सका।तहसील समाधान दिवस में पुलिस,विद्युत बिभाग और मामले राजस्व के आये।कुल 32 मामलों में 5 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया।उपजिलाधिकारी ने समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया।इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह,बीडीओ पवई बाबूराम पाल एवं फूलपुर की बिमला चौधरी, जेई विद्युत विभाग मनीष कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा पाठक,राजेश पांडेय,अरविंद यादव कानूनगो अशोक सिंह, वासुदेव,इंदु दुबे समेत अन्य लोग रहे।