आजमगढ़:मिठाई दुकानदार को रात में आधा दर्जन लोगों ने की पिटाई,मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूब पुर ग्राम निवासी सच्चिदानंद मोदनवाल उर्फ प्रेमसागर जिसकी मिठाई की दुकान पूर्वांचल एक्सप्रेस के बगल सर्विस लेने के पास सकतपुर ग्राम में स्थित है । प्रेम सागर मोदनवाल जब कल रात में करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर के लिए बाइक पर जैसे ही बैठे कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उन पर हमला कर दिया गया और उनको गाली देते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी गई और उनको 2 तीन हाथ मार दिया जब तक प्रेमसागर कुछ समझ पाते तब तक नाकपोष युवक गाड़ी पर बैठ कर निकल गए ।।जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल अहरौला थाने पर दी और पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 4 लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया इसमें एक का नाम सूरज यादव पुत्र जंग बहादुर यादव ग्राम खानपुर चंदू का निवासी है वा उसके अतिरिक्त तीन अज्ञात युवकों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस के द्वारा 506 504 व 323 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है पुलिस के द्वारा उनकी तलाश जारी है मौके पर वो चारो युवक फरार है ।।